Love Shayari in Hindi with Images
#1. Romantic Shayari
Romantic Shayari, Romantic Hindi Status, Romantic Love Shayari with Images. Love is the emotion who has a divine fragrance of positive attachment to someone. Placing a heart touching Romantic Shayari can make you to win their heart. There is a need to know them that is how much you feel for them. Feelings can be expressed in many ways but some feelings can’t through voice but words can express it in a better way. Here we have the Best & latest collection of Romantic Love Shayari in Hindi
Romantic Shayari
मेरी एक चाहत है कि एक चाहने वाला ऐसा हो, जो चाहने में बिल्कुल मेरे ही जैसा हो..
रिश्ता उसी से बनाना जो जानता हो उसे निभाना…
बेवफा कहने से पहले मेरी रग-रग का खून निचोड़ लेना, कतरे-कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना.
आज एक ज़माने बाद उनको हमारी याद आयी, दिल खुश तो हुआ लेकिन फिर भी आँखें भर आयी…
यू ही नहीं आती मस्ती दिल में जनाब, मस्त रहना है तो दिल से इश्क कीजिए!!
आंसुओ से पलके भिगा लेता हूँ, याद तेरी आती है तो रो लेता हूँ,
सोचा की भुला दु तुझे मगर, हर बार फ़ैसला बदल देता हूँ!
काश ये ख़्वाहिश पूरी हो इबादत के बग़ैर, वो आकर गले लग जाएं इजाज़त के बग़ैर…
सारी दुनिया की खबर रखते हो, बस मुझसे ही बेखबर रहते हो..
मत गुज़रना रमज़ान के वक्त किसी मस्जिद के पास से, लोग तुम्हें चांद समझकर कहीं रोजा ना तोड़ दें।
सँवर रहीं है आज वो किसी और के लिए, हम आज भी बिखरे हुए है उनके लिए…
आँख बंद करके चलाना खंजर हम पे, कही हमने मुस्कुरा दिया, तो कत्ल तुम्हारा ही होगा..
रो-रो के इश्क को ना तमाशा बनाईये जीने की आरज़ू है तो धोखे भी खाईये
Romantic Hindi Status
मोहताज नहीं वो किसी गुलाब की.. वो तो खुद बाग़बान है इस कयामत की….
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता, ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता।
सुलगती रेत पर पानी की अब तलाश नहीं, मगर ये कब कहां हमने कि हमें प्यास नहीं..
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है, वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो हमारी तरफ, तब वो ही पल हमारे लीये पूरी कायनात होती है।
तेरे प्यार की हीफ़ाजत, कुछ इस तरह की हमने।
जब भी किसी ने प्यार से देखा, तो नजरें झुका दी हमने।।
यूं गुमसूम मत बैठो पराये लगते हो, मिठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो;
किसी न किसी को किसी पर ऐतबार हो जाता है, एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नहीं होती मोहब्बत सदा, किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है, जाग उठती है जब ख़्वाहिशें अंगड़ाई की..
एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं, फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता हैं !!
इंसान चाहे कितना भी आम हो, वो किसी न किसी के लिए जरुर खास होता हैं!!
Romantic Love Shayari with Images
आपके इश्क से मिली है मेरे वजूद को शोहरत,
वरना हमारा ज़िक्र ही कहाँ था आपकी दास्तां से पहले।
जो गुज़ारी न जा सकी हमसे, हमने वो ज़िंदगी गुज़ारी है- जाॅन एलिया
एक दुआ तुम्हारें दिल को सुकूँ मिले, एक ख्वाहिश हमारे सिवा कहीं और न मिले..
Romantic Shayari
जुल्फ खुली रखती है वो…दिल बाँधने के लिए!!
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं, तुझे ए ज़िंदगी हम दुर से पहचान लेते है- फ़िराक़ गोरखपुरी
जादू है उसकी हर एक बात में, याद बहुत आती है दिन और रात में,
कल जब देखा था मैंने सपना रात में, तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ में…
देख लूं तुझे जी भर के अगर तुम्हें बुरा न लगे, चुरा लूं तुमको तुम्हीं से और तुम्हें पता न चले।
बन सँवर कर निकले हो जो इस सुहानी शाम में, दुआ कर रहा हूं कि तुम्हें किसी की नज़र न लगे।
बदन के दोनों किनारों से जल रहा हूं मैं, कि छू रहा हूं तुझे और पिघल रहा हूं मैं-इरफ़ान सिद्दीक़ी
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे, हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
#2. Romantic Love Shayari in Hindi
When you fall in love but you are feeling Alone, try to express your love from different sources like posting Romantic Love Shayari in Hindi. Sometimes Feeling alone is not too bad but you have to escape yourself from these situations. For this, you can read our Best Romantic Hindi Status Collection from below.
अपनी नज़र से ना देख अपनी खूबसूरती को, तुझे हीरा भी पत्थर लगेगा,
लोग कहते हैं तू चाँद का टुकड़ा है, मगर तू मेरी नज़र से देख चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा..
जाता हूँ तेरे ड़र से..मुझको तुम भुला देना,
हो सके तो ऐसा भी करना… बहुत दिनों तक इल्ज़ाम ना देना!
कोई हमे प्यार करे ऐसा कोई प्यार नही मिलता ज़िंदगी भर साथ निभाए ऐसा कोई यार नही मिलता
दिल में है उमंग किसी से प्यार करने की मगर कोई हमें जी भरके प्यार करे ऐसा कोई दिलदार नही मिलता!!
उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाकी हैं..नाम लब पर हैं मगर जान अभी बाकी हैं;
क्या हुआ अगर देख कर मुंह फेर लेते हैं वो…तसल्ली हैं कि अभी तक शक्ल कि पहचान बाकी है!!
Romantic Hindi Status
इतना भी याद न आया करो कि रात भर सो ना सके,
वरना सुबह लाल आँखों की वजह पूछती है दुनिया।
नज़र जिसको तरसती हैं वो चेहरा नहीं मिलता, बहुत मिलते हैं फिर कोई तुझ सा नहीं मिलता
किसे देखूं किसे चाहूँ किसे अपना समझूं जहाँ की इस भीड़ में कोई अपना नहीं मिलता
Romantic Love Shayari in Hindi
चाहत में जिसकी जमाने को भुला रखा है, ये मालुम नहीं किसे उसने दिल में बसा रखा है,
ये मालुम है की वो आसमां है और मैं जमीन, फिर भी आँखों में उसी का सपना सजा रखा है।
हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में रुक कर अपना ही इंतजार किया…
आपकी निगाहो से काश कोई इशारा होता, ज़िंदगी में मेरी जान जीने का सहारा होता
फ़ना कर देते हम हर बंधन ज़माने के, आपने एक बार दिल से पुकारा होता.
बेवजह कोई इल्ज़ाम लग जाए तो क्या किजिए…फिर यूं किजिए, कि वो गुनाह कर लीजिए!!
गिराकर बिजली दिल पर, वो दामन बचा लेते है,
नज़रो से कतल करके, वो नज़रें ही चुरा लेते है…
जिंदगी से यही गिला है मुझे तू बहुत देर से मिला है मुझे..
रूठा अगर तुझसे तो इस अंदाज से रूठूंगा,
तेरे शहर की मिट्टी भी मेरे वजूद को तरसेगी..
एक बार देखकर आज़ाद कर दें मुझे, मैं आज भी तेरी पहली नज़र में कैद हूं….
सबकुछ खो दिया मैंने, एक तुम्हें पाने के लिये…
सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ, जिंदगी गर कुछ रहीं तो ये जवानी फिर कहाँ- ख़्वाजा मीर दर्द