Best Friendship Quotes in Hindi with Images
Friendship Quotes in Hindi
Friendship Quotes in Hindi, Friendship Shayari with Images. Having a good friend is one of the best gifts in life. Best friends are those who stand with us during life’s ups and downs. Friendships come in different ways, and every friend strives to achieve the same goals that are friendship love and unconditional support. Here are some Best Friendship Quotes in Hindi.
तेरी दोस्ती के दिवाने है इसलिए हात फैला दिया ऐ दोस्त,
वरना हम तो खुद कि ज़िंदगी के लिए भी दुआ नहीं करते…
आपकी दोस्ती ने हमें जिना सिखा दिया, रोते हुए दिल को हंसना सिखा दिया,
कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया..
थोड़ी गुफ्तगू भी करते रहिये सभी दोस्तों से, जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानों में…
जब दोस्त प्रगती करें तो गर्व से कहना कि वो मेरा दोस्त है।
और जब वो मुश्किल में हो, तब गर्व से कहना की मैं उसका दोस्त हूं..
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाएं..
हम कहते है कि दोस्ती इतनी करो कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाएं!!
दोस्ती में ही ताकत है साहब..समर्थ को झुकाने की,
बाकी सुदामा में कहां ताकत थी श्रीकृष्ण से पैर धुलवाने की..
सच्चा दोस्त वही होता है जो तब हमारा साथ देता है जब सब साथ छोड़ देते है..
कोई दौलत पर नाज करते है, कोई शोहरत पर नाज करते है
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो, वो अपनी किस्मत पर नाज करते है
Boy and Girl Friendship Quotes in Hindi
Friendships are not only limited through face to face communication but also can be expressed even when they are thousands of miles away. Everyone has friend circles and circle friends can be both boys and girls like during college life. so for this purpose, we another category of Boy and Girl Friendship Quotes in Hindi.
सच्चा मित्र वह है जो आपके अतीत को समझता हो,
आपके भविष्य में विश्वास रखता हो और आप जैसे है वैसे ही आपको स्वीकार करता हो!!
कुछ लम्हें गुजारें है मैने भी अपने खास दोस्तों के संग..
लोग उन्हें वक्त कहते है और हम उन्हें जिंदगी कहते है
न जाने सालों बाद कैसा समां होगा, हम सब दोस्तों में से कौन कहां होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों में, जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में…
सुख में सौ मिले, दुख में मिले न एक साथ कष्ट में जो रहें, मित्र वहीं है नेक
ऐ खुदा..अपनी अदालत में मेरी ज़मानत रखना,
मैं रहूँ ना रहूँ, मेरे दोस्तों को सलामत रखना !!
छोटे से दिल में गम बहुत है, जिंदगी में मिले जख़्म बहुत है।
मार ही डालती कब की ये दुनिया हमें, कम्बखत दोस्तों की दुआओ में दम बहुत है।
नाम छोटा है मगर दिल बड़ा रखता हूँ, पैसो से ऊतना अमीर नही हूँ,
मगर अपने दोस्तों के गम खरीदने की हैसियत रखता हूँ !!
मैं भूला नहीं हूं किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त है जमाने में,
बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है दो वक्त की रोटी कमाने में।
Heart Touching Friendship Shayari in Hindi
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी; दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी;
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा; उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
दोस्ती इंसान की जरूरत है, दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है,
आपके प्यार कि वजह से जिंदा हूं, वरना खुदा को भी हमारी जरूरत है।
व्यवसाय पर आधारित दोस्ती, दोस्ती पे आधारित व्यवसाय से बेहतर है…
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता
जब तक कि आप गलत रास्ते पर ना जा रहें हों.
दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे जहाँ धन नहीं ले जा पायेगा
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मैं हूं और एक दोस्ती तेरी…
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता, कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दूरी तो आती रहती है, पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता।
ज़िंदगी लम्बी है दोस्त बनाते रहो, दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहो…